हरियाणा सचिवालय में निकला सांप, मचा हड़कंप

चंडीगढ़, 28 जून (हि.स.)। हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल पर स्थित एक कमरे में शुक्रवार को उस समय हडक़ंप मच गया जब यहां एक सांप निकल गया। चौथी मंजिल पर मुख्यमंत्री का कार्यालय है। यहां महत्वपूर्ण विभागों के भी आफिस हैं।

बताया गया कि सांप निकलने के समय मुख्यमंत्री तथा उनका अमला कार्यालय में मौजूद नहीं था। चौथी मंजिल तक सांप कैसे पहुंच गया है, यह हैरानी की बात है। यह सांप एक कमरें में विभागीय फाइलों के पीछे छिपकर बैठा था। जैसे ही फाइल निकाली तो सांप बाहर आ गया। इससे देख आफिस में मौजूद कर्मचारी चिल्लाने लगे और गैलरी में आ गए। चौथी मंजिल पर सांप निकलने के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत चंडीगढ़ वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम एक स्नेक मैन के साथ मौके पर पहुंची और थोड़ी ही देर में सांप को पकड़ लिया। इसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। सांप को पकडक़र जंगल में छोड़ दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

   

सम्बंधित खबर