नेपाल पुलिस ने हवाला के रुपये के साथ एक भारतीय नागरिक को किया गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,28 जून(हि.स.)। जिला से सटे नेपाल के पर्सा जिला के वीरगंज पुलिस ने हवाला के रुपये के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार भारतीय नागरिक पश्चिम चंपारण के इनरवा बाजार के 32 वर्षीय सीताराम प्रसाद कुशवाहा है।

शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए नेपाल के वीरगंज पुलिस उपनिरीक्षक दीपक भारती ने बताया कि सीताराम प्रसाद के पास से पांच लाख 50 हजार रुपये जांच के दौरान बरामद किए गए है। वही साथ मे एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि हमे गुप्त सूचना मिली थी कि भारतीय क्षेत्र से नेपाल में हवाला का रुपये आने वाली है जिसके बाद नेपाल के पर्सा जिला के जगरनाथपुर गांव के पास वाहन जांच तेज कर दी गई।

भारतीय क्षेत्र से आ रहे मोटरसाइकिल को रोक कर बैग की जांच की गई तो बैग में नेपाली पांच लाख पच्चास हजार रुपये बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपी से पैसे के बारे में पूछा गया तो इसका कोई जवाब नही दे सका। जिसके बाद कागजी करवाई कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

   

सम्बंधित खबर