मोटरसाइकिल सवार के उपर से सीमेंट मिक्सर ट्रक निकली, मोटरसाइकिल सवार सुरक्षित

कांकेर, 28 जून (हि.स.)। जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक पर ग्रीन आज शुक्रवार को सिग्नल के इंतजार में कई गाड़ियां खड़ी थी। वहां सीमेंट मिक्सर ट्रक भी ग्रीन सिग्नल के इंतजार में चौक पर खड़ा था। इसी बीच सिग्नल के ग्रीन होते ही गाड़ियां आगे की ओर बढ़ी। वहां सीमेंट मिक्सर ट्रक भी जैसे ही आगे की ओर बढ़ने लगा। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार भी मिक्सर ट्रक के आगे की ओर बढ़ गया। मिक्सर ट्रक का चालक मोटरसाइकिल सवार को देख नहीं पाया और गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। इस वजह से मोटरसाइकिल सवार मिक्सर ट्रक की चपेट में आ गया। और देखते ही देखते ही मोटरसाइकिल सवार के ऊपर से सीमेंट मिक्सर ट्रक गुजर गया, इस घटना में मोटरसाइकिल सवार की जान बच गई। उसे जरा सी खरोंच तक नहीं आई। जाको राखे साइंया, मार सके न कोय। मोटरसाइकिल सवार को पूरी तरह सुरक्षित देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए। घटना की पूरी वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर