सोलन में झारखंड की महिला की हत्या

सोलन, 28 जून ( हि. स.) । शहर के साथ लगते वार्ड नम्बर 13 में शुक्रवार को एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है ।

झारखंड निवासी 35 वर्षीय सुमन नामक महिला अपने पति व बच्चों के साथ यहां रह रही थी ।

महिला का पति मुकेश पानीपत का रहने वाला है और सोलन में मिस्त्री का काम करता है। मुकेश को उसके मकान मालिक ने फोन पर सूचना दी कि उसकी पत्नी सुमन की किसी ने हत्या कर दी है। 

महिला का शव नग्न अवस्था में मिला और चाकू से उसकी हत्या की गई बताई गई है । महिला के तीन बेटे और एक बेटी है जिसकी उम्र 11 वर्ष है। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और पड़ोसियों से पूछताछ कर हत्यारे का पता लगाने में जुटी है ।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं । जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की उन्होंने बात कही है । 

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील

   

सम्बंधित खबर