शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

आरोपितआरोपितआरोपितआरोपितआरोपितआरोपितआरोपितआरोपितआरोपित

गाजियाबाद, 28 जून(हि.स.)। थाना साइबर क्राइम ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीड़िता के 86 हजार रुपये भी खाते में होल्ड कराये।

एसीपी ने बताया कि गौरव चैधरी निवासी अहिंसा खण्ड थाना इन्दिरापुरम को आरोपियों ने इन्वेस्टमेंट ग्रुप हेड क्वाटर सिंगापुर का बताकर फर्जी एप में एकाउन्ट खुलवाकर निवेश के बहाने 28फरवरी से 25मार्च तक 4 तक कुल 7 लाख 10 हजार रूपये भिन्न-2 खातों में ट्रांसफर कराकर ठगी किये गये।

उक्त घटना के सम्बन्ध में गौरव ने 08 मार्च को थाना साइबर क्राइम परधारा-420,467,468,471,34 भादंवि व 66डी आईटीएक्ट पंजीकृत कराया गया,जिसकी विवेचना निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा की जा रही है।

विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। साक्ष्य के आधार पर शुक्रवार को वसुन्धरा सेक्टर-11 इन्दिरापुरम से राहुल निवासी गांव दल्लुपुरा थाना न्यु अशोकनगर, नई दिल्ली-96 व पवन उर्फ सौरभ यादव यादव निवासी ए-123 कृष्णा पार्क देवली थाना नेव सराय दिल्ली-80को गिरफ्तार किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

/राजेश

   

सम्बंधित खबर