कोरबा: निगम के सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को दी गई विदाई

Farewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employeesFarewell given to retired officers and employees

कोरबा 28 जून (हि.स.). नगर पालिक निगम कोरबा के सेवानिवृत्त हुए 9 अधिकारी कर्मचारियों को आज शुक्रवार को निगम कार्यालय में विदाई दी गई। इस मौके पर आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने सेवानिवृत्त हुए इन अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया तथा उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने भी सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उन्हें निगम कार्यालय से विदाई दी।

नगर पालिक निगम कोरबा के संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, राजस्व अधिकारी रघुराज सिंह, सहायक कार्यालय अधीक्षक आर.एस.चौहान, समयपाल राजकुमार सिंह, चौकीदार शंकर पुरी, निगम कर्मचारी विश्राम टंडन, रामलाल सोनवानी, सफाईमित्र एस.गौरेया एवं चुनकाई आज तत्कालीन विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम कोरबा में अपनी दीर्घकालीन सेवा के पश्चात निगम की सेवा से निवृत्त हुए, इन सेवानिवृत्त हुए अधिकारी कर्मचारियों को निगम कार्यालय साकेत में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में विदाई दी गई। इस मौके पर आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया, शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया तथा उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की अपनी शुभकामनाएं दी। आयुक्त सुश्री ममगाई ने इस मौके पर कहा कि आप सबने अपनी दीर्घ सेवा के दौरान इस संस्था को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान किया है, आपके सहयोग के लिए निगम सदैव तत्पर रहेगा तथा जहॉं कहीं पर भी आपके अनुभवों की आवश्यकता निगम को होगी, उसका उपयोग भी किया जाएगा। उन्होने कहा कि आप सेवानिवृत्त हुए समस्त अधिकारी कर्मचारी परिवार के लिए, समाज के लिए अपना समय देंगे, मैं इसकी कामना करती हूॅं। अपर आयुक्त विनय मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि एक अधिकारी कर्मचारी की सेवानिवृत्ति उसके जीवन की दूसरी पारी की शुरूआत है, अब आप निगम की सेवा से निवृत्त होकर अपना समय घर, परिवार एवं समाज को देंगे, मैं आपके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना करता हूॅ। विदाई कार्यक्रम का संचालन कार्यपालन अभियंता अखिलेश शुक्ला ने किया तथा आभार प्रदर्शन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा के साथ ही अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त पवन वर्मा, कार्यपालन अभियंता ए.के.शर्मा, एम.एन.सरकार, अखिलेश शुक्ला, विनोद शांडिल्य, भूषण उरांव, प्रकाश चन्द्रा, तपन तिवारी, सहायक अभियंता राकेश मसीह, लीलाधर पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, लेखाधिकारी अशोक देशमुख, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहा.जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, निगम सचिव रामेश्वर कंवर, कार्यालय अधीक्षक अरविंद वानखेडे, उत्तम साहू, शांतिलाल सोनी, अरूण मिश्रा, आनंद दुबे, हेमंत गभेल, भावेश यादव, मनीष ठाकुर, संजय ठाकुर, देवव्रत आदित्य, रविकरण सिंह, सरस देवांगन, परमानंद राठौर, अवधराम लहरे, जवाहर गोंड़, ओमकार सिंह कंवर, एस.बी.पटेल आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर