दुर्घटना के बाद नगदी समेत साठ हजार मूल्य के जेवरात गायब

जौनपुर,03 जुलाई (हि. स.)। मुंगराबादशाहपुर थाना अंतर्गत मंगलवार की रात प्रयागराज से गोरखपुर जा रही सिविल लाइंस की रोडवेज बस कोदहूं गांव के करीब पुलिया से टकराकर नहर में लटक गई।करीब 9 यात्रियों को चोटें आई थीं।

रोडवेज बस में सवार तुरकौली थाना सुजानगंज निवासी आशा देवी,मनीषा,पवन तिवारी चंडीगढ़ से लौट रहे थे। ट्रेन से वह चंडीगढ़ से प्रयागराज आए और सिविल लाइंस डिपो की बस में सवार हो गए।वह मुंगराबादशाहपुर उतरकर वाहन द्वारा सुजानगंज के लिए जाते लेकिन बस कोदहूं में पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस हादसे में 9 यात्रियों को चोटें आई थीं। मामूली रूप से घायल यात्रियों को पुलिस ने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया था। दुर्घटना में घायल आशादेवी, मनीषा,पवन तिवारी के पास बैग था जिसमें पैसे और गहने थे,जिसे उचक्कों ने पार कर दिया। परिजनों के मुताबिक बैग में करीब दस हजार नगदी सहित साठ हजार मूल्य के सोने चांदी के गहने थे।घटना के बाद जब होश आया तो बैग गायब था। भुक्तभोगी परिवार ने बुधवार को थाने में सूचना दी।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/सियाराम

   

सम्बंधित खबर