प्राकृतिक सौंदर्य से मालामाल बुद्धल क्षेत्र पर्यटन विभाग की अनदेखी का हो रहा शिकार

Jammu, 9 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के अन्य पर्यटन स्थलों की तरह राजौरी का बुद्धल क्षेत्र भी मनमोहक प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। जहां हर साल बड़ी संख्या में जम्मू-पुंछ, राजौरी और रियासी क्षेत्रों से पर्यटक इसकी खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं। लेकिन यह स्थान टूरिस्ट मैप पर नहीं आ पाया।

बुधल क्षेत्र में पहुंचे पर्यटकों ने पर्यटन विभाग की आलोचना करते हुए कहा कि बुद्धल के स्थानीय सौंदर्य क्षेत्रों को टूरिस्ट मैप पर लाने के लिए बड़े पैमाने पर कोई व्यावहारिक कदम नहीं उठाए गए हैं। प्रशासन द्वारा हमारे इलाके को नजरअंदाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पर्यटक इन स्थानों पर मौज-मस्ती के लिए आते हैं, लेकिन यहां सुविधाएं न मिलने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर