विदेशी ताकतों के कारण भी हमें लाेकसभा चुनाव में कम सीटें मिली : सहस्त्रबुद्धे

जयपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने

कहा कि लाेकसभा चुनावाें में विदेशी ताकतों के कारण भी हमें कम सीटें मिली है,

क्योंकि विदेशों में बैठे कुछ लोग, जिनके हित मोदी सरकार की नीतियों के

चलते प्रभावित हो रहे थे। वे चाहते थे कि देश में पुरानी सरकार बने और यही

वजह है कि विदेशी ताकतों का भी इन चुनाव परिणाम में असर देखने को मिला। इसके

अलावा आरक्षण और संविधान को लेकर गलत प्रचार और अंग्रेजों की तर्ज पर फूट

डालो और राज करो की जो नीति इस बार विपक्ष ने अपनाई, उसके चलते कुछ लोगों

ने जाति और संप्रदाय के नाम पर वोट डाला।

प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे शनिवार काे जयपुर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर परिसर

में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

चुनाव

परिणामों का विश्लेषण करते हुए चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा

कि देश में 60-65 सीटें कम आई है। उसकी हम सभी को पीड़ा है, लेकिन हम

आत्मचिंतन करते हुए इसका ठीकरा दूसरे पर फोड़ने लगते हैं। हमें यह सोचना

होगा कि जब हम किसी पर अंगुली उठाते हैं तो बाकी चार अंगुलियां हमारी तरफ

उठती है।

आप सभी

संगठन की नजर में हैं- मुख्यमंत्री

भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री

भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आपके बीच में से ही आया हूं।

विधायक दल की बैठक में जब मुख्यमंत्री के लिए मेरा नाम बोला गया तो एक बार मुझे भी

समझ में नहीं आया कि यह क्या हुआ। उन्हाेंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी

संगठन की नजर में हैं। आपके हर काम पर संगठन की नजर है। उन्होंने

पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में यहां

गैंगस्टर आते थे, गोली चलाकर चले जाते थे। अब या तो गैंगस्टर राजस्थान में

आएगा नहीं और आएगा तो बचकर जाएगा नहीं।

मुख्यमंत्री

भजनलाल शर्मा ने कहा कि साल 2027 तक हम सरप्लस बिजली उत्पादन करने वाले और

अन्य राज्यों को बिजली देने वाला राज्य बनेंगे। हमने पीएम नरेंद्र मोदी से

कहा है कि बारिश का पानी माही डैम से होते हुए गुजरात जाता है। अगर बारिश

के दिनों में वह पानी भी हमें मिलेगा तो हमारे सांचौर और जालौर जिले में

सिंचाई के पानी की कमी नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें इस

दिशा में भी आश्वस्त किया है। मुख्यमंत्री

ने कहा कि अभी पीएम मोदी रुस

गए थे। उन्हें वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया, यह

विश्व गुरु बनने की दिशा में हमारा एक बहुत बड़ा कदम है। स्वामी विवेकानंद

ने कहा था कि 21वीं सदी हमारी होगी। यह उस नरेंद्र से इस नरेंद्र तक होता

हुआ दिखाई दे रहा है।

कांग्रेस ने पायलट-सिंधिया की माैत की क्याें नहीं कराई जांच- जाेशी

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सीएम भजनलाल के भाषण पर चुटकी लेते हुए कहा कि आपने बहुत

ही सारांश में सरकार के किए कामों को बताया। आपने गागर में सागर भरने का

काम किया है। जोशी ने कहा कि सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट और

ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधव राव सिंधिया की रहस्यमयी परिस्थितियों

में मौत हुई, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने आज तक इसकी जांच नहीं करवाई। जोशी ने

कांग्रेस के हिंदू हिंसक बयान से लेकर दलितों के प्रति सोच को लेकर हमला

बोला। माधवराव सिंधिया की मौत यूपी के मैनपुरी में 30 सितंबर 2001 को

प्लेन क्रैश में हुई थी। जबकि राजेश पायलट की मौत 11 जून 2000 को कार हादसे

में जयपुर के पास हुई थी।

जोशी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कि पांच साल कांग्रेस ने अपराधियों को

संरक्षण देने का काम किया, आज पेपर लीक खत्म हो गया। जोशी ने कहा कि

कांग्रेस के राहुल गांधी को हिंदू आतंकवादी और हिंसक दिखता है। राहुल गांधी

को तो बाबर, गौरी व गजनवी अहिंसा के पुजारी लगते हैं, लेकिन हम उन्हें

बताते है कि हिन्दू कभी हिंसक नहीं हुआ है। कांग्रेस ने आजादी से लेकर अब

तक हिंदू समाज और जाति के आधार पर बांटने का काम किया। 70 साल से एक परिवार

ने देश को तुष्टीकरण के नाम पर चलने का काम किया।

जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से

रोकने की कोशिश की गई, लेकिन जनता के आशीर्वाद से तमाम बाधाएं टूट गई और

नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र

मोदी ने लोगों का विश्वास जोड़ा और इसीलिए तो कहा जाता है कि मोदी है तो

मुमकिन है। पहले बेरोजगारी थी, लेकिन मोदी के कौशल ने बेरोजगारी कम की।

पहले राजपथ कहलाता था आज वह जनपथ कहलाता है, मुगल गार्डन की जगह अमृत

वाटिका बनाई गई। मोदी सरकार है जिसमें अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर

बन जाता है। देश ही नहीं बल्कि आबू धाबी में भी श्री राम का मंदिर बन

जाता है। जोशी ने बैठक में प्रदेश

की सरकार का छह महीने में किए गए निर्णयों पर स्वागत किया और कार्यक्रम में

मौजूद पार्टी के नेताओं के हाथ उठवाकर संकल्प दिलाया कि प्रदेश में बार

बार भाजपा की सरकार बनाएंगे।

केंद्रीय

मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बाबा साहब को चुनाव हराने

का काम कांग्रेस ने किया। चुनाव हराकर कांग्रेस ने उनका अपमान किया। यह

नरेटिव इस प्रदेश कार्य समिति से फील्ड में जाना चाहिए। सोशल मीडिया के

जरिए कार्यकर्ताओं को इसे लोगों तक पहुंचाना चाहिए। मेघवाल ने कहा कि अंग्रेजों को भारतीयों को दंड देना था,

इसलिए वो भारतीय दंड संहिता लेकर आए। पीएम नरेंद्र मोदी को भारत के

नागरिकों को न्याय देना था, इसलिए वो भारतीय न्याय संहिता लेकर आए। विपक्ष

के साथी कहते हैं कि तीनों बिलों को लेकर कंसल्टेशन नहीं हुआ, लेकिन 2019

के बाद जितना कंसल्टेशन हुआ वो कभी नहीं हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

ने इसे लेकर सभी सांसदों को पत्र लिखा, इसलिए हम उनका भी अभिनंदन करते हैं।केंद्रीय

मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि जब एक कार्यकर्ता किसी प्रदेश का

मुख्यमंत्री बनता है तो किस तरह से ट्रांफॉर्मेशन और डेवलपमेंट का बजट पेश

किया जाता है, यह लोगों ने राजस्थान में देखा है।

प्रदेश कार्य समिति बैठक में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, भजनलाल सरकार

में कैबिनेट मंत्री इस्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा की गैर मौजूदगी

चर्चाओं में रही। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी बैठक में शामिल होने पहुंचीं। मंच पर

राजे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पास वाली सीट पर बैठीं। वृहद

कार्यसमिति में शामिल होने से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह

चौहान ने मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की।

केंद्रीय

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जयपुर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर परिसर

में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ पौधा लगाया। सीएम

भजनलाल शर्मा केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज

सिंह चौहान, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम के साथ बैठक में पहुंचे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने

शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। साथ में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह

खींवसर, मंत्री जोगाराम पटेल ,हीरालाल नागर अविनाश गहलोत ने भी स्वागत

किया।

बैठक

में लोकसभा चुनावों में परफॉर्मेंस की समीक्षा के साथ आने वाले विधानसभा

उपचुनावों में जीत की रणनीति भी बनाई जाएगी। सीतापुरा के जयपुर एग्जीबिशन

एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित इस बैठक में करीब आठ

हजार बीजेपी नेता और पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप माथुर

   

सम्बंधित खबर