हिसार : सरकार नहीं मानी तो चुनाव में किया जाएगा भाजपा का विरोध

सेक्टरों में बहुमंजिला इमारतें

बनाने का विरोध, जींद में करेंगे बड़ी रैली

राज्यभर से आए सेक्टर पदाधिकारियों

ने बैठक करके किया विरोध का ऐलान

हिसार, 13 जुलाई (हि.स.)। राज्य

सरकार द्वारा सेक्टरों में बहुमंजिला इमारतें बनाने की मंजूरी ​दिए जाने का विरोध शुरू

हो गया है। यहां तक कि सरकार के इस फैसले के विरोध में जींद में बड़ी रैली करने व सत्तारूढ़

भाजपा सरकार का विरोध करने तक का ऐलान किया गया है।

इस संबंध में सेक्टर 16-17 के

कम्युनिटी सेंटर में शनिवार को हरियाणा स्टेट सेक्टर कन्फेडरेशन की राज्य कार्यकारिणी

की बैठक हुई, जिसमें सरकार के फैसले का जमकर विरोध किया गया। कार्यकारिणी की बैठक में

सभी 18 जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसमें मुख्य रूप से सिरसा, फतेहाबाद, हिसार,

रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर, गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, जींद, पानीपत, कैथल, पंचकूला,

कुरूक्षेत्र के सेक्टर की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

बैठक में सेक्टरों से संबंधित

मुख्य समस्याओं पर चर्चा की गई। इसमें मुख्यतः पुराने सेक्टर में बहुमंजिला इमारत का

निर्माण, सेक्टर में चार गुना पानी के रेट, इनहांसमेंट संबंधित मामले, सेक्टर के रेजिडेंट्स

को स्कूल फीस में छूट दिए जाने के मामले पर विचार-विमर्श किया। हरियाणा स्टेट सेक्टर

कन्फेडरेशन के संयोजक यशवीर मलिक के अनुसार सेक्टरवासियों ने बैठक में तय में किया

है कि सरकार को जगाने के लिए जिला स्तर पर ज्ञापन दिए जाएंगे। इसके बाद भी सरकार नहीं

मानी तो जींद में बड़ी रैली करेंगे जिसमें प्रदेश के हर सेक्टर से लोग आएंगे और आगामी

विधानसभा में सरकार का बहिष्कार कर सेक्टरों में घुसने पर रोक लगाएंगे।

हरियाणा स्टेट सेक्टर कन्फेडरेशन

के संयोजक यशवीर मलिक ने आरोप लगाया कि सरकार ने पुराने सेक्टरों में चार मंजिला मकान

और एक बेसमेंट यानि पांच मंजिला मकान बनाने की मंजूरी दी है। सरकार ने बिल्डरों पर

दबाव में नहीं, बिल्डरों से ले देकर यह स्कीम दोबारा थोंप दी। सेक्टरवासियों ने इसका

पहले भी विरोध किया था और राज्यपाल को दो लाख सेक्टरवासियों के हस्ताक्षर सौंपे थे।

विधानसभा में इस मुद्दे पर बहस हुई थी। जांच कमेटी बनाई थी और स्कीम को बंद कर दिया

गया था मगर अब उसी स्कीम को फिर से लागू कर दिया।

यशवीर मलिक ने बताया कि सरकार

31 जुलाई तक सभी मांगों पर गौर करते हुए कार्रवाई करें नहीं तो कान्फिड्रैशन अगस्त

के प्रथम सप्ताह में विशाल राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर आगामी विधानसभा चुनाव में

सरकार का पूर्ण रुप से बहिष्कार करने का फैसला लेगी। तब तक 16 जुलाई से हर जिले में

जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शित किया जायेगा।

सम्मेलन को सिरसा से सरदार राजपाल

सिंह, फतेहाबाद से सुखदेव सिंह, भिवानी से रामकिशन शर्मा, रोहतक से कदमसिंह अहलावत,

जींद से रामनिवास ढ़िगाना, डॉ. संजय शर्मा, पानीपत से बलजीत सिंह, कंलव सिंह सहारण,

रेवाङी से रामसिंह यादव, सोनीपत से राजेंद्र सिंह, पंचकुला से रचना रामपाल, बहादुरगढ़

से डीपी दहिया, आरके जून, फरीदाबाद से एसके भाटिया, हिसार के सतपाल ठाकुर, दीपक सूरा,

राजेंद्र सैनी, डीएस खर्ब, इंद्रसिंह मलिक व जगमेंद्र बामल ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर