सरयू नदी में कटान से अपने हाथों से उजाड़ रहे घर

बलिया, 15 जुलाई (हि.स.)। जिले में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांवों में कटान की स्थिति पैदा हो गयी है। नदी के कटान से भयभीत भोजपुरवा गांव के लोग अपने ही हाथों से अपने घर उजाड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। नदी का जलस्तर खतरे के बिंदु को पार कर 64.03 मीटर तक पहुंच गया है। यह खतरे के निशान से 19 सेंटीमीटर ऊपर है।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लगातार कटान की निगरानी कर रहे हैं। लोगों से वार्ता भी कर रहे हैं फिर भी लोगों का कहना है कि कटान इतना तेज है कि नदी का पानी उनके घरों तक में आ चुका है। वे अपने सामान लेकर जा रहे हैं। इसी तरह कटान पीड़ित विश्राम यादव ने बताया कि वे अपने घरों पर नहीं बल्कि सीने पर बुलडोजर (घराें काे ताेड़) चला रहे हैं। अधिकारी हो या नेता सब लोग आते हैं और कहते हैं कि ये करेंगे वो करेंगे पर करता कोई कुछ नहीं है।

सरयू नदी के निरीक्षण पर निकले जिलाधिकरी का कहना है कि नदी 80 से 100 मीटर कटान कर चुकी है और अभी तक 13 लोग अपना घर टूट चुके हैं। इन सभी लोगों के लिए रहने और खाने-पीने कि व्यवस्था कराई जा रही है। नियमानुसार जो भी उचित मुआवजा होगा वह दिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर