श्योपुर: नया साल मनाने जा रहे हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर की कार पलटने से मौत, एक अन्य घायल

मध्य प्रदेश, 1 जनवरी (हि.स.)। श्योपुर से ग्वालियर नया साल मनाने अपने घर जा रहे हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर की कार सोमवार दोपहर शिवपुरी रोड पर पलट गई। हादसे में इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि उनके साथ कार में मौजूद सहायक इंजीनियर घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जाचं शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार घटना श्योपुर-शिवपुरी हाइवे पर कलमी गांव के पास की है। हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर सूर्यकांत शर्मा मूलत: दर्पण कालोनी ग्वालियर के रहने वाले है। वह सोमवार दोपहर को स्विफ्ट डिजायर कार से नये साल पर अपने घर ग्वालियर जा रहे थे। इस दौरान कलमी गांव के पास पहुंचते ही उनकी तेज रफ्तार कर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। तीन-चार पलटी खाते हुए कार सड़क के नीचे उतर गई। हादसे में इंजीनियर सूर्यकांत शर्मा की मौके पर मौत हो गई। जबकि सहायक इंजीनियर रविवराज गोले घायल हो गए। सूचना के बाद कराहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग काम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं घायल को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा

   

सम्बंधित खबर