रतलाम: भोपाल मंडल में ब्लॉक के कारण 36 ट्रेनें निरस्त एवं 14 ट्रेनें प्रभावित

रतलाम, 2 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के भोपाल-निशातपुरा खंड में तीसरी लाइन के लिए निशातपुरा यार्ड में प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुल 50 ट्रेनें प्रभावित होगी। जिसमें 36 ट्रेनें निरस्त होगी, शेष ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार 9 एवं 11 जनवरी को वाराणसी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20413 वाराणसी- इंदौर एक्सप्रेस, 10 एवं 12 जनवरी को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20414 इंदौर- वाराणसी एक्सप्रेस, 10 जनवरी को वाराणसी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22467 वाराणसी- गांधीनगर एक्सप्रेस, 11 जनवरी, 2024 को गांधीनगर कैपिटल से चलने वाली गाड़ी संख्या 22468 गांधीनगर- वाराणसी एक्सप्रेस, 14 जनवरी 2024 को वाराणसी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20415 वाराणसी- इंदौर एक्सप्रेस, 15 जनवरी 2024 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20416 इंदौर- वाराणसी एक्सप्रेस, 13 जनवरी को फिरोजपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20973 फिरोजपुर- मंडपम एक्सप्रेस, 16 जनवरी, 2024 को मंडपम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20974 मंडपम- फिरोजपुर एक्सप्रेस, 08 से 15 जनवरी 2024 तक जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19711 जयपुर- भोपाल एक्सप्रेस, 9 से 16 जनवरी 2024 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19712 भोपाल- जयपुर एक्सप्रेस, 16 जनवरी 2024 को तिरुपति से चलने वाली गाड़ी संख्या 09716 तिरुपति- हिसार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।

वहीं 13 जनवरी को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर- साईनगर शिर्डी स्पेशल एक्सप्रेस, 14 जनवरी को साईनगर- शिर्डी से चलने वाली गाड़ी संख्या 04716 साईनगर- शिर्डी बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस, 13 जनवरी को हिसार से चलने वाली गाड़ी संख्या 09715 हिसार- तिरुपति स्पेशल एक्सप्रेस, 12 जनवरी को हैदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद- जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस, 14 जनवरी को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 07116 जयपुर- हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस, 13 जनवरी को कोच्चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22646 कोच्चुवेली- इंदौर एक्सप्रेस ,15 जनवरी को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22645 इंदौर- कोच्चुवेली एक्सप्रेस, 8 जनवरी को मन्नारगुड़ी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22674 मन्नारगुड़ी- भगत की कोठी एक्सप्रेस, 11 जनवरी 2024 भगत की कोठी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22673 भगत की कोठी- मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

09, 11 एवं 14 जनवरी को रीवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 11703 रीवा- डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, 10, 12 एवं 15 जनवरी को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाडी सं. 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर- रीवा एक्स., 12 जनवरी को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर- बान्द्रा टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस, 13 जनवरी को बान्द्रा(ट) से चलने वाली गाड़ी संख्या 02133 बान्द्रा टर्मिनल जबलपुर एक्सप्रेस, 9 से 16 जनवरी तक दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19339 दाहोद भोपाल एक्सप्रेस ,10 से 17 जनवरी तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19340 भोपाल- दाहोद एक्सप्रेस, 9 से 16 जनवरी तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19343 इंदौर- सिवनी एक्सप्रेस,10 से 17 जनवरी तक छिंदवाड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा- इंदौर एक्सप्रेस, 11 से 15 जनवरी तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19303 इंदौर- भोपाल एक्सप्रेस, 12 से 16 जनवरी तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19304 भोपाल- इंदौर एक्सप्रेस, 12 से 16 जनवरी तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 09200 भोपाल- उज्जैन स्पेशल, 12 से 16 जनवरी तक उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09199 उज्जैन- भोपाल स्पेशल, 14 जनवरी को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19301 डॉ. अम्बेडकरनगर- यशवंतपुर एक्स. ,16 जनवरी को यशवंतपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19302 यशवंतपुर डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस ,13 जनवरी को मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 09189 मुम्बई सेंट्रल- कटिहार स्पेशल एक्सप्रेस,16 जनवरी को कटिहार से चलने वाली गाड़ी संख्या 09190 कटिहार- मुम्बई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस ,14 जनवरी को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद- पटना एक्सप्रेस, 16 जनवरी को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19422 पटना- अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें:-

13 जनवरी को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19713 जयपुर- कुर्नूल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुरमाधोपुर-सोगरिया-रुठियाई-बीना-भोपाल चलेगी। 8 एवं 15 जनवरी को कुर्नूल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19714 कुर्नूल- जयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित वाया भोपाल-बीना-रुठियाई-सोगरिया-सवाई माधोपुर चलेगी। 10 एवं 15 जनवरी को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19313 इंदौर- पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-रुठियाई-बिना चलेगी। 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19314 पटना- इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-रुठियाई-मक्सी चलेगी। 13 जनवरी, 2024 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19321 इंदौर- पटना एक्सप्रेस वाया मक्सी-रुठियाई-बिना चलेगी। 15 जनवरी को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19322 पटना- इंदौर एक्सप्रेस वाया बीना-रुठियाई-मक्सी चलेगी। 10 जनवरी, 2024 को बरेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 14320 बरेली- इंदौर एक्सप्रेस वाया ग्वालियर-गुना-मक्सी चलेगी । 11 जनवरी को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14319 इंदौर- बरेली एक्सप्रेस वाया मक्सी-गुना-ग्वालियर चलेगी। 8 एवं 10 जनवरी को हैदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद- जयपुर एक्सप्रेस वाया भोपाल-बीना-रुठियाई-सोगरिया-सवाई माधोपुर चलेगी। 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12719 जयपुर- हैदराबाद एक्सप्रेस वाया सवाई माधोपुर-सोगरिया-रुठियाई-बीना-भोपाल चलेगी। 13 जनवरी, 2024 को हिसार से चलने वाली गाड़ी संख्या 17019 हिसार- हैदराबाद एक्सप्रेस वाया सवाई माधोपुर-सोगरिया-रुठियाई-बीना-भोपाल चलेगी।

16 जनवरी, 2024 को हैदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद- हिसार एक्सप्रेस वाया भोपाल-बीना-रुठियाई-सोगरिया-सवाई माधोपुर चलेगी। 11 जनवरी, 2024 को नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22175 नागपुर- जयपुर एक्सप्रेस वाया भोपाल-बीना-रुठियाई-सोगरिया-सवाई माधोपुर चलेगी। 12 जनवरी को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22176 जयपुर- नागपुर एक्सप्रेस वाया सवाई माधोपुर-सोगरिया-रुठियाई-बीना-भोपाल चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/नेहा

   

सम्बंधित खबर