दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे आप नेता मनीष सिसौदिया, 25 अक्टूबर काे जाएंगे केदारनाथ धाम

हरिद्वार, 22 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसाेदिया दाे दिवसीय दौरे पर आगामी 25 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे। वे 25 अक्टूबर को देहरादून पहुचेंगे, फिर बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए जाएंगे। इसके बाद 26 अक्टूबर को तीर्थनगरी हरिद्वार स्थित सैनी आश्रम निकट आर्य नगर चौक में आयाेजित गढ़वाल मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने मंगलवार काे प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत के दाैरान बताया कि मनीष सिसाेदिया के कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रभारी व कैबिनेट मंत्री पंजाब बरिंदर कुमार गोयल, सह प्रभारी रोहित मैहरोलिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर, हरिद्वार जिलाध्यक्ष संजय सैनी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव व निकाय चुनाव से पहले सिसोदिया का उत्तराखंड आगमन का धार्मिक, संगठनात्मक और भविष्य के रोड मैप को भी निर्धारित करेगा। उत्तराखंड में चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है।

बता दें कि आप नेता मनीष सिसोदिया एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं वर्तमान दिल्ली सरकार में मंत्री हैं। उनके पास शिक्षा, उच्च शिक्षा, जन निर्माण विभाग, शहरी विकास, स्थानीय निकाय, भूमि एवं भवन तथा रेवेन्यू जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे। इस दाैरान प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, जिलाध्यक्ष रुड़की दुष्यंत महारथी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर