अवध विवि में हेल्मेट व ड्राईविंग लाइसेंस के बिना वाहनों का प्रवेश वर्जित

अयोध्या :अवध विवि में हेल्मेट व ड्राईविंग लाइसेंस के बिना वाहनों का प्रवेश वर्जितअयोध्या :अवध विवि में हेल्मेट व ड्राईविंग लाइसेंस के बिना वाहनों का प्रवेश वर्जितअयोध्या :अवध विवि में हेल्मेट व ड्राईविंग लाइसेंस के बिना वाहनों का प्रवेश वर्जितअयोध्या :अवध विवि में हेल्मेट व ड्राईविंग लाइसेंस के बिना वाहनों का प्रवेश वर्जित

अयोध्या, 04 जनवरी (हि. स.)।अनधिकृत छात्रों का डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा। किसी भी छात्र के ट्रिपल सवारी करते हुए पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

विवि में गुरुवार को कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर मुख्य नियंता प्रो. संत शरण मिश्र के टीम के सदस्यों द्वारा मुख्य परिसर से दीक्षा भवन तक छात्र-छात्राओं के ट्रिपल सवारी,ड्राइविंग लाइसेंस व बगैर हेल्मेट के वाहन चलाने पर पाबंदी लगाई गई। विवि के मुख्य परिसर स्टेट बैंक के सामने चेक प्वाइंट बनाया गया है। सिक्योरिटी की मौजूदगी में प्राक्टोरियल टीम के सदस्यों द्वारा अनाधिकृत छात्र-छात्राओं के परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित किया। छात्रों एवं अन्य आगंन्तुकों को परिसर में आने के लिए प्रयोजन बताना होगा।

उल्लेखनीय है कि विवि के विभिन्न विभागों में 90 पाठ्यक्रम संचालित है। इन विभागों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययन का कार्य करते हैं। इन छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर में तेज बाइक व स्कूटी चलाते हुए देखा गया है। इनके साथ कई अनाधिकृत लोग भी परिसर में घूमते हुए देखे गए। विवि प्रशासन इन पर लगाम लगाने के लिए प्रातः 10ः30 बजे परिसर के स्टेट बैंक के सामने चेक प्वाइंट पर प्राक्टोरियल टीम की मौजूदगी में सिक्योरिटी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रिपल सवारी, हेल्मेट व ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहनों का प्रवेश नहीं दिया गया।

मुख्य नियंता प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि अनधिकृत लोगों को परिसर में बिना पहचान-पत्र के प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इन्हें परिसर में आने के लिए प्रयोजन बताना होगा। इसके अतिरिक्त हेल्मेट व ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहनों का प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

इस अभियान में प्राक्टोरियल टीम के डाॅ0 महिमा चौधरी, डाॅ0 अर्जुन सिंह, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, डाॅ0 अंशुमान पाठक, डाॅ0 अनुराग सोनी, डाॅ0 अंकित मिश्रा, डाॅ0 पंकज सिंह शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय/राजेश

   

सम्बंधित खबर