चार स्टेशनों से 271 चोर पकड़े गए

मुंबई,06 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम रेलवे अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशन से आए दिन विभिन्न अपराध में शामिल शातिर चोर पकड़े जा रहे है।वर्ष 2024 शुरू होते ही मालाड रेलवे स्टेशन से लेकर विरार रेलवे स्टेशन तक अब तक दर्जनों चोर पकड़े जा चुके है।इसी कड़ी में अँधेरी-बोरीवली आरपीएफ ने फिर दो मोबाइल चोर पकड़कर उन्हें जीआरपी बोरीवली व अँधेरी के हवाले कर दिया है। अँधेरी स्टेशन के आरपीएफ निरीक्षक राजीव सिंह सलारिया व बोरीवली स्टेशन आरपीएफ निरीक्षक दिनेश यादव के नेतृत्व में वर्ष 2023 के अँधेरी आरपीएफ ने टीओबीपी (चोरी) के मामले में 68 आरोपी गिरफ्तार कर कुल 1133771 रुपये का माल बरामद किया था। वही बोरीवली आरपीएफ ने वर्ष 2023 में 114 आरोपी गिरफ्तार कर कुल 34,33,036 रुपये का माल जप्त किया था। इसी तरह से वर्ष 2023 में वसई आरपीएफ ने 22 आरोपी पकड़े व 520000 रुपये का माल जप्त किया है। नालासोपारा आरपीएफ में वर्ष 2023 में 67 चोर व 632654 रुपये का माल जप्त किया था। यानी वर्ष 2023 में बोरीवली,अँधेरी, वसई व नालासोपारा आरपीएफ ने कुल 271 चोर पकड़े कर कुल 5719461 रुपये का माल बरामद किया गया था।यह कार्रवाई आरपीएफ ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा'' के तहत की है।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर