विदिशा: 2025 तक जिले को टीवी मुक्त बनाने का लक्ष्य, एक लाख से अधिक लोगों को लगेगा बीसीजी का टीका

विदिशा, 6 जनवरी (हि.स.) जिले को टीवी मुक्त बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में जिले को 2025 तक टीवी मुक्त बनाने की रणनीति बनाई गई। जिसमें बीसीजी टीकाकरण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. समीर किरार ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को बीसीजी का टीका लगाया जाना है। वहीं, 18 साल से 60 साल तक के चुनिंदा मरीजों को भी यह टीका लगाया जा सकता है। उन युवाओं को टीका लगाया जाना चाहिए जिनके परिवार में कोई टीवी का मरीज है या जो धूम्रपान या तंबाकू का सेवन करते हैं। पूरे जिले में एक लाख 10 हजार लोगों को बीसीजी का टीका लगाया जाना है। जिससे विदिशा जिला टीवी मुक्त हो सके। बैठक में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश तिवारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश कुमार मीणा/मुकेश

   

सम्बंधित खबर