10 दिवसीय मेला महोत्सव में बुन्देलखंड के दिवारी की रही धूम

हमीरपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। मुस्करा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मसगांव में शहीदों की पुण्य स्मृति में चल रहे 10 दिवसीय मेला महोत्सव के सातवें दिन रविवार को बुंदेलखंड स्तरीय दिवारी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिवारी लोक नृत्य के कलाकारों द्वारा अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों की जमकर वाह-वाही लूटी। प्रतियोगिता में बड़ोखर खुर्द जनपद बांदा की पुरुष टीम अब्बल रही, जबकि महिला टीम आकर्षण की केंद्र रही।

दिवारी लोक नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय पाल सिंह राजपूत ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम इमलिया की टीम द्वारा लोक नृत्य का प्रदर्शन किया गया और उनके कलाकारों द्वारा अपनी कलाओं का जोरदार प्रदर्शन किया गया। बड़ोखर खुर्द जनपद बांदा की पुरुष टीम की भेष-भूषा ,साज- सज्जा से युक्त कलाकारों द्वारा विभिन्न मुद्राओं में दिवारी लोक नृत्य का प्रस्तुतिकरण कर अपनी कलाओं का जौहर दिखाया। वहीं बड़ोखर खुर्द जनपद बांदा की महिला टीम द्वारा दिवारी लोक नृत्य का जोरदार प्रदर्शन किया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा। प्रतियोगिता में पारालदार, कदौरा जालौन एवं मसगांव की टीमों ने भी प्रतिभाग कर अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया।

दिवारी प्रतियोगिता के निर्णायक कमेटी के अध्यक्ष ग्राम प्रधान कमलेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली आधा दर्जन टीमों में बड़ोखर खुर्द की पुरुष टीम अब्बल रही उन्हें शील्ड एवं 11000 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही बड़ोखर की महिला टीम उपविजेता विजेता रही जिसे 5100 रुपये एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पूर्व प्रधान इमलिया बिंदा प्रसाद कुशवाहा, प्रधान प्रतिनिधि चिल्ली शत्रुघन यादव, शिवनी प्रधान देव बचन यादव, साधन सहकारी समिति अध्यक्ष मुस्करा सुनील कुमार अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे, अंत में कार्यक्रम के आयोजक पूर्व प्रधान राजेश कुमार कुशवाहा ने सभी अतिथियों एवं क्षेत्र वासियों का आभार प्रकट कर उनका स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

   

सम्बंधित खबर