रायगढ़ : जिलास्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन आठ और नौ जनवरी को

रायगढ़, 07 जनवरी (हि.स.) । जिलास्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन आठ व नौ जनवरी को ओपी जिंदल स्कूल, नलवा के स्पोर्टस मैदान में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले के अंडर-14 और 16 आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 19वीं राष्ट्रीय इंटरडिस्टीक जूनियर एथलेटिक्स मीट के लिए चयनित किया जाएगा।

जो 16 से 18 फरवरी को गुजरात में आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में 14 आयु वर्ग में 60 मी., 600 मी., लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक और ट्राइथलॉन प्रतिस्पर्धा होगी। 16 आयु वर्ग में 100 मी., 300 मी., 800 मी., 2000 मी., 80 मी. हर्डल्स, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, तवा फेंक, हैमर थ्रो, 5000 मी. रेस वॉक और हेक्साथलन स्पर्धा होगी।

जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव आदित्य सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी विकासखण्डों के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। पंजीयन 9 जनवरी, सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। सभी खिलाड़ियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाने का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर