जांजगीर: रोजगार दिवस में ग्रामीणों को मनरेगा के दिशा निर्देशों की दी गई जानकारी

Information about MNREGA guidelines given to villagersInformation about MNREGA guidelines given to villagersInformation about MNREGA guidelines given to villagersInformation about MNREGA guidelines given to villagersInformation about MNREGA guidelines given to villagersInformation about MNREGA guidelines given to villagersInformation about MNREGA guidelines given to villagersInformation about MNREGA guidelines given to villagersInformation about MNREGA guidelines given to villagersInformation about MNREGA guidelines given to villagersInformation about MNREGA guidelines given to villagersInformation about MNREGA guidelines given to villagersInformation about MNREGA guidelines given to villagersInformation about MNREGA guidelines given to villagers

कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 7 जनवरी (हि. स.)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रत्येक माह आयोजित होने वाले रोजगार दिवस में दिशा निर्देशों की जानकारी ग्रामीणों, जॉबकार्डधारी परिवारों को दी गई। जिसमें मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया।

जिला कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके खुंटे के मार्गदर्शन में रविवार को रोजगार दिवस का आयोजन ग्राम पंचायतों में किया गया। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत जिले में रोजगार दिवस का आयोजन प्रत्येक माह किया जाता है। जिसमें ग्रामीणों को उनके अधिकार, कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती ताकि ग्रामीणों की सहभागिता परिसंपत्तियों के निर्माण में अधिक से अधिक हो सके। इसके लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि बेहतर तरीके से रोजगार दिवस का आयोजन किया जाए।

7 जनवरी को जिले की ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस आयोजित हुआ। जिसमें जनपद पंचायत बलौदा के कार्यक्रम अधिकारी ने ग्राम पंचायत गतवा में ग्रामीणों को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। गोदी की नापजोख के बारे में एवं प्रतिदिवस कार्य के दौरान जॉबकार्ड में कार्य की उपस्थित दर्ज कराने की जानकारी दी। इसके अलावा ग्राम पंचायत जाटा, खिसौरा, जर्वे ब, करमा, कोसमंदा, मड़वा में रोजगार दिवस के दौरान जानकारी दी गई। जनपद पंचायत पामगढ़ की ग्राम पंचायत भुईगांव में तालाब गहरीकरण के दौरान जॉबकार्डधारी परिवार, ग्रामीणों को जानकारी दी गई। नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पाली सहित अन्य जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत में में भी रोजगार दिवस का आयोजन हुआ ।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर