चरस की तस्करी करते एक अभियुक्त गिरफ्तार

चरस की तस्करी करते हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार छाया विक्रम

-132 ग्राम अवैध चरस व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद

ऋषिकेश, 08 जनवरी (हि.स.)। ऋषिकेश पुलिस ने वीरभद्र स्टेशन वाली गली बायपास रोड के पास से एक स्कोडा कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 07ए वाई1345 को रोक कर चेक किया गया तो चालक के कब्जे से कुल 132 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ।

अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उसकी पहचान राजवीर सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी ग्राम भैंत पोस्ट न्यूसारी टुंडा उत्तरकाशी के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह होटल लाइन में बेंगलुरु में काम करता था। कुछ महीनों से घर पर ही था, मुझे बाहर होटल लाइन में जाना था। इसके लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए मैं इस काम में पड़ गया। मैं उत्तरकाशी से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में जंगलों से यह माल इकट्ठा कर लिया था। कॉलेज के लड़कों व लेबर करने वालों को थोड़ा-थोड़ा करके बेचता। आज माल बेचने ही स्टेशन के पास आया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम

/रामानुज

   

सम्बंधित खबर