सेवा भारती पूर्वांचल के योग शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग का समापन

Training camp of Seva Bharti northeast concludedTraining camp of Seva Bharti northeast concludedTraining camp of Seva Bharti northeast concludedTraining camp of Seva Bharti northeast concluded

गुवाहाटी, 11 जनवरी (हि.स.)। योग विद्या गुरुकुल नासिक द्वारा अनुमोदित एवं सेवा भारती पूर्वांचल द्वारा प्रारंभ योग शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आज दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

एम्स, गुवाहाटी के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर अशोक पुराणिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के असम सह क्षेत्रप्रचारक वशिष्ठ बुजरबरुवा, सेवा भारती पूर्वांचल के अध्यक्ष रमन शर्मा उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एम्स गुवाहाटी के निदेशक प्रोफेसर डॉ अशोक पुराणिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के असम क्षेत्र सहप्रचारक वशिष्ठ बुजरबरुवा, सेवा भारती पूर्वांचल के अध्यक्ष रमन शर्मा तथा सेवा भारती पूर्वांचल के सचिव रिजू दत्ता उपस्थित थे।

जूनू बोरा ने प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य बताते हुए वर्ग का प्रतिवेदन पढ़ा। प्रांत योग प्रमुख अरूप ज्योति दास पूर्णकालिक शिक्षक सीनियर जोगाचार्य रुबुल मिश्रा, शेखर हलदर, हीरा मणि पाठक, खनिन्द्र नाथ, द्विजेंद्र नाथ दास, बिटुपन हैंडिक, जयंतजित सैकिया, रिजुमणि दास, लतिका कलिता, आरती सूत्रधार, पोली हजारिका, मंदिरा गोगोई, पल्लवी नाथ आदि वर्ग में मौजूद थे। असम, अरुणाचल और मेघालय सहित कुल 18 पुरुष और महिलाएं इस वर्ग में भाग लिया।

इस प्रशिक्षण श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को विद्या गुरुकुल के नासिक के अनुमोदित प्रमाण पत्र दिए जाते हैं। सेवा भारती पूर्वांचल वर्ग में उत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करता है। घर-घर योग के प्रचार और प्रसार को मूल मंत्र के रूप में लेने के लिए पूर्वोत्तर के विभिन्न हिस्सों में योग शिक्षा में प्रशिक्षण कई वर्षों से दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर