ग्रामीणों ने की ऊर्जा निगम के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर लगाने की मांग
- Admin Admin
- Oct 26, 2024
हरिद्वार, 26 अक्टूबर (हि.स.)। लक्सर क्षेत्र के निहेंदपुर सुठारी गांव स्थित करीब 1000 परिवारों के लिए ऊर्जा निगम द्वारा मात्र दो विद्युत ट्रांसफार्मर लगा रखे हैं, जिनके द्वारा गांव में विद्युत आपूर्ति ठीक प्रकार से नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों से पिछले करीब एक वर्ष से गांव में एक और विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों मिलकर विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की है।
निहेंदपुर सुठारी गांव निवासी फैजान अली के नेतृत्व में लियाकत अली, तस्लीम, इकराम, जाहिद हसन आदि करीब आधा दर्जन ग्रामीण ऊर्जा निगम के अधिकारी से मिले। साथ ही लिखित में पत्र देकर बताया कि निहेंदपुर सुठारी गांव में करीब 1000 परिवारों के लिए ऊर्जा निगम द्वारा मात्र दो विद्युत ट्रांसफार्मर लगा रखे हैं। गांव में लगे 100 किलोवाट और 60 किलोवाट के दो विद्युत ट्रांसफार्मर से ही पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति होने के चलते दोनों विद्युत ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड हो रहा है, जिसके चलते विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होते रहते हैं और गांव में सही प्रकार से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। गांव की विद्युत व्यवस्था से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले करीब एक वर्ष से ऊर्जा निगम के अधिकारियों से गांव में एक और विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारी को ज्ञापन देकर गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की है।
ऊर्जा निगम के जेई दिवाकर मौर्य का कहना है कि गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। स्वीकृति मिलते ही गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला