विरार व बोरीवली के रहने वाले दो शातिर चोर पकड़े गए

मुंबई,11 जनवरी (हि.स.)। विरार व बोरीवली के रहने वाले दो शातिर चोर को अँधेरी व बोरीवली आरपीएफ ने पकड़कर उन्हें जीआरपी बोरीवली व अँधेरी के हवाले कर दिया है। दोनो चोर से कुल मिलाकर 75,848 रुपये माल बरामद किया गया है। यह कार्रवाई आरपीएफ ने ''ऑपरेशन यात्री सुरक्षा'' के तहत की है।मिली जानकारी के अनुसार,7 जनवरी 2024 को बोरीवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.10 पर एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया था। इस संबंध में जीआरपी बोरीवली में केस दर्ज किया गया था। बोरीवली आरपीएफ की सीपीडीएस टीम ने बोरीवली और कांदीवली स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही थी। इसी बीच 10 जनवरी को सीपीडीएस टीम के सीटी रवि बर्मन, सीटी कमलेश स्वामी, सीटी हरिशंकर यादव, सीटी रवि कुंतल एवं सीटी विनोद कुमार द्वारा बोरीवली स्टेशन प्लेटफॉर्म नं.3 से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उसे पोस्ट पर लाया गया और आगे की पूछताछ में उसने अपना नाम रूपेश संतोष वाघवे,उम्र- 35 वर्ष,निवासी- बोरीवली पूर्व बताया व मोबाइल (19,999 रुपये ) चोरी की बात स्वीकारी किया।दूसरी घटना में 17 दिसंबर 2023 को अंधेरी साउथ एफओबी सीढ़ियों पर एक यात्री का लैपटॉप की चोरी हुई थी,अँधेरी आरपीएफ की सीपीडीएस टीम द्वारा लगातार निगरानी की गई, जिसके परिणामस्वरूप 10 जनवरी को सीपीडीएस टीम के सदस्य एचसी नवीन, सीटी अनुज,सीटी अंकित और सीटी दीपक द्वारा अंधेरी प्लेटफॉर्म नं. 5 से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा और बाद में एसआईपीएफ विजय कुमार द्वारा पूछताछ की गई,जहाँ व्यक्ति ने अपना नाम-दत्तात्रय किसान गारगोटे, उम्र:- 28 वर्ष, निवासी- जीवदानी क्रॉस रोड विरार पूर्व बताया और उसने लैपटॉप (कीमत- 55,849 रुपये ) की चोरी करने का अपराध स्वीकार किया।हालाँकि,दोनों चोरी की जांच बोरीवली व अँधेरी आरपीएफ कर रही है।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर