रोटी बैंक द्वारा भूखे को रोटी व ठंड से ठिठुरते लोगों के बीच कंबल वितरण

सहरसा-कंबल वितरण

सहरसा,14 जनवरी (हि.स.)।जिले में बढ़ते ठंड और शीतलहर को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटी बैंक ने पूरे शहर में घूम घूम कर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया।

रोटी बैंक के संस्थापक सदस्य युवा समाजसेवी रौशन मिश्रा ने कहा कि रोटी बैंक के द्वारा निर्धन व भूखे लोगों को भोजन देकर तृप्त करते है।वही ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े व कंबल वितरण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहती है। समाज के निचले तबके के लोगो को मदद मिलता रहें।

उन्होंने कहा कि यदि समाज के हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को समझ ले और आस पड़ोस में भी जरूरतमंदों की मदद करें तो तस्वीर कुछ और होगी। रौशन मिश्रा ने कहा कि सैकड़ो लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।संस्थापक सदस्य रौशन भगत, पंकज यादव ने कहा की नर सेवा ही नारायण सेवा है। रोटी बैंक के संस्थापक सदस्य राहुल गौरव, अजय, रवि, चंदन सहित सभी ने दाताओं का आभार प्रकट किया।

ज्ञात हो कि शहर में विगत कई वर्षो से प्रतिदिन सायंकाल व रात्रि में बस स्टैंड, स्टेशन तथा प्रमुख चौक चौराहे पर घूम-घूम कर बेसहारा लोगों को भोजन कराते है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर