जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में नवगछिया विजयी

विजयी टीम

भागलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन मैच रविवार को गोलाघाट क्रिकेट क्लब भागलपुर बनाम नवगछिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। गोलाघाट क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोलाघाट क्रिकेट क्लब ने 28.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाया।

गोलाघाट की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहित राज ने 37 रन बनाए, रोशन ने 28 और चंदन ने 16 रनों का योगदान दिया। नवगछिया क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में कृष्ण और बादल ने क्रमशः तीन-तीन विकेट लिया। इसके जवाब में नवगछिया क्रिकेट क्लब ने 28.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन बना लिया। इस प्रकार नवगछिया ने यह मैच एक विकेट से जीत लिया। नवगछिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ओम कुमार ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। यश ने 19 एवं कृष्ण और पीयूष ने क्रमशः 13-13 रन का योगदान दिया। गोलाघाट की ओर से गेंदबाजी में आशुतोष ने चार विकेट लिए। चंदन ने दो, अभिषेक एवं विशाल ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए।

निर्णायक की भूमिका में शुभम कुमार एवं शिव कुमार थे। आज के स्कोर दीपेश कुमार थे। इस अवसर पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा, भागलपुर जिला क्रिकेट सचिव मनोज कुमार, संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी, कोषाध्यक्ष डॉ जयशंकर ठाकुर, संयोजक फारूक आजम, सहसंयोजक मेहताब मेहंदी, मेराज बबलू, मोहम्मद उमर, डॉ अर्जुन, जगदीश शर्मा, करुण सिंह, अनुज सिंह एवं सभी क्रिकेट क्लब के कप्तान मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर