प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नृत्यांगना सोनी चौरसिया को मिला आमंत्रण,स्केटिंग करते अयोध्या जाएंगी

वाराणसी,15 जनवरी(हि.स.)। अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत,काशी प्रांत की महिला जागरण प्रमुख एवं कथक नृत्यांगना सोनी चौरसिया को भी मिला है। सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के काशी प्रांत संपर्क प्रमुख दीनदयाल पांडेय और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत काशी प्रांत के संगठन मंत्री अरविंद कुमार ने सोनी के घर जाकर आमंत्रण दिया। इस दौरान सोनी के माता पिता,भाई-भाभी एवं पूरे परिवार समेत स्केटिंग गुरु राजेश डोगरा भी मौजूद रहे।

आमंत्रण मिलने पर सोनी और उसके परिजन काफी खुश दिखे। सोनी चौरसिया ने बताया कि 17 जनवरी बुधवार को जब अयोध्या में श्री गणेश पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा। उसी दिन काशी की बेटी के रूप में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अपने स्केटिंग टीम के चार सदस्यों के साथ दर्शन पूजन के पश्चात प्रात: 8:30 बजे अयोध्या धाम के लिए स्केटिंग करते हुए जाएंगी। यह स्केटिंग यात्रा बदलापुर, जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए 20 जनवरी को अयोध्या धाम पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

   

सम्बंधित खबर