रोड सेफ्टी क्लब जीडीसी कठुआ ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान की शुरुआत की

कठुआ 16 जनवरी (हि.स.)। रोड सेफ्टी क्लब जीडीसी कठुआ ने एक महीने तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान की शुरुआत की। यह अभियान 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक एक महीने के लिए मनाया जा रहा है।

प्रिंसिपल जीडीसी कठुआ प्रोफेसर सीमा मीर ने वरिष्ठ संकाय सदस्यों के साथ इस एक महीने लंबे अभियान का उद्घाटन किया। इस अभियान के पहले दिन रोड सेफ्टी क्लब गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ ने सड़क सुरक्षा उपायों पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में तीस से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनें, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें, यातायात संकेतों का पालन करें, मॉडिफाइड साइलेंसर बाइक से बचें, वाहनों की गलत पार्किंग, गति सीमा के भीतर वाहन चलाना, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं आदि जैसे नारे लिखने वाले पोस्टर तैयार किए। विशाल गुप्ता, निकिता शर्मा और शिवानी शर्मा के पोस्टर को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ तीन पोस्टर घोषित किए गए। अन्य प्रतिभागियों जैसे इकरा कौसर, नंदनी, हर्ष, अनन्या शर्मा, अलीशिया राजपूत, धीरज शर्मा और मारूफ चौधरी के पोस्टर को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। प्रतियोगिता का निर्णायक प्रोफेसर यशपाल शर्मा विभागाध्यक्ष उर्दू विभाग और प्रोफेसर राम सिंह विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रिंसिपल प्रोफेसर सीमा मीर के संरक्षण और प्रोफेसर मनमोहन सिंह संयोजक रोड सेफ्टी क्लब जीडीसी कठुआ की देखरेख में किया गया। जूलॉजी विभाग के एचओडी प्रोफेसर आर के पंडिता, रसायन विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर जगदीश कुमार और अंग्रेजी विभाग की प्रमुख डॉ. शिवानी कोतवाल ने अपनी सौम्य उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर