पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की केसरिया चादर ख़्वाजा साहब की दरगाह में पेश

जयपुर/अजमेर, 16 जनवरी (हि.स.)। सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें सालाना उर्स के अवसर पर उनकी दरगाह में पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की चादर पेश की गई। मंगलवार को राजे की ओर से चादर और अकीदत के फूल पेश कर राजस्थान में अमन और शांति की कामना की गई। जो चादर राजे की तरफ़ से पेश की गई वह केसरिया रंग की थी।

इसके बाद दरगाह के बुलंद दरवाजे पर पूर्व सीएम द्वारा भेजा गया संदेश उनके वकील गद्दीनशीन सैयद अफशान चिश्ती ने पढ़ कर सुनाया। इसमें उन्होंने कहा है कि ख़्वाजा साहब की दरगाह गंगा जमनी तहज़ीब की मिसाल है।उन्होंने संदेश के माध्यम से राजस्थान की खुशहाली और तरक्की की भी दुआ की। चिश्ती ने चादर के केसरिया रंग को लेकर कहा कि यह चिश्ती रंग है जो गरीब नवाज़ ख़्वाजा साहेब सुल्तान-ए-हिन्द का बेहद प्रिय है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भारत पेट्रोलियम के निदेशक बीपी सारस्वत, पूर्व प्रदेश महामंत्री मुंसिफ़ अली ख़ान, ज़िला अध्यक्ष शफ़ीक़ ख़ान, मीडिया प्रभारी मोहित जैन, पूर्व अध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफ़ा, विधि प्रकोष्ठ संयोजक मनोज बैरवा, पूर्व वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन अतिक ख़ान, सूफ़ी संवाद अजमेर संयोजक सैयद मेहराज चिश्ती, सैयद लताफ़त आलम शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

   

सम्बंधित खबर