श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन हनुमान जी की होगी 21 सौ दीपों से आरती

कानपुर,17 जनवरी(हि.स.)। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान के मंदिर में भगवान को दो कुंतल देसी घी से बना रवा हलवा का भोग लगेगा। इसके साथ ही 21 सौ दीपों से हनुमान जी की आरती की जाएगी। यह जानकारी बुधवार को मंदिर के महामंडलेश्वर महंत कृष्ण दास महाराज ने दी।

उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में 14 जनवरी से प्रतिदिन शाम को श्री राम जी की भजन संध्या एवं रामचरितमानस का पाठ चल रहा है। 22 जनवरी की को भजन संध्या तथा सुंदर कांड का विशेष आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर दस कुंतल का भंडारा भी किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर परिसर को दीपों से सजाया जाएगा। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/सियाराम

   

सम्बंधित खबर