बीड़ बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडर क्रैश, विदेशी पायलट की मौत
- Admin Admin
- Oct 29, 2024
धर्मशाला, 29 अक्टूबर (हि.स.)। पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में मंगलवार को एक हादसे में विदेशी पैराग्लाइडर पायलट की मौत हो गई है। पुलिस और बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से विदेशी पायलट के शव निकालकर बैजनाथ अस्पताल पहुंचाया। उसके शव के पास काे कागजात न मिलने से अभी तक पैराग्लाइडर पायलट के देश का नाम पता नहीं चल सका है और न ही
उसकी शिनाख्त हाे सकी है।
जानकारी के अनुसार इस पैराग्लाइडर ने बिलिंग से टेक ऑफ किया था और लगभग 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। सूचना पर पुलिस और बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडर एसोसिएशन ने एक बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, जिसमें पुलिस के जवानों सहित रेस्क्यू टीम के सदस्य भी शामिल थे। जब टीम वहां पहुंची तब तक विदेशी पायलट की मौत हो चुकी थी। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव
घटनास्थल से निकाल कर बैजनाथ हॉस्पिटल पहुंचाया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक उसके पास से कोई ऐसे दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं जिसके आधार पर यह पता लगाया जा सके कि वह किस देश का रहने वाला है और कब यहां पंजीकरण करवाया था।
उल्लेखनीय है कि बीड़ बिलिंग घाटी में 2 नवंबर से पैराग्लाइडिंग का वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए एक साै से अधिक पैराग्लाइडर पायलट बिलिंग घाटी पहुंच चुके हैं। वर्ल्ड कप से पहले पैराग्लाइडर रोजाना बिलिंग से उड़ान भर रहे हैं, इसी बीच आज यह हादसा पेश आया है। पुलिस थाना बीड़ के कुलतार चंद ने बताया कि फिलहाल शव को बैजनाथ अस्पताल के शव गृह में रखा गया है। पुलिस जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया