रामकृष्ण मिशन मेडिकल सेंटर लगाएगा रक्तदान शिविर

जम्मू, 18 जनवरी (हि.स.)। रामकृष्ण मिशन मेडिकल सेंटर उधेवाला, जम्मू, सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू के सहयोग से एक मुफ्त मूत्रविज्ञान जांच शिविर और रक्तदान शिविर की मेजबानी करके एक व्यापक स्वास्थ्य देखभाल पहल आयोजित करने के लिए तैयार है। यह कार्यक्रम 20 जनवरी को होगा। शिविर का उद्देश्य मूत्र संबंधी स्वास्थ्य पर ध्यान देने के साथ समुदाय को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। डॉ. रणजीत सिंह राठौड़, एमएस, डीएनबी (यूरोलॉजी), एक अत्यधिक सम्मानित यूरोलॉजिस्ट, एंड्रोलॉजिस्ट और लेप्रोस्कोपिक सर्जन, विशेषज्ञ परामर्श और मार्गदर्शन प्रदान करते हुए यूरोलॉजी जांच शिविर का नेतृत्व करेंगे।

शिविर में एक रक्तदान अभियान भी चलाया जाएगा जो व्यक्तियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू के सहयोग से इस नेक काम में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करेगा। दाताओं को स्थानीय रक्त आपूर्ति पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने का अवसर मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर