नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ने सीयूजे में कृषि अर्थव्यवस्था पर बातचीत की

जम्मू, 19 जनवरी (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में इकोनॉमिक्स सोसाइटी ने कृषि अर्थव्यवस्था पर एक वार्ता का आयोजन किया। यह व्याख्यान नाबार्ड जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के मुख्य महाप्रबंधक भल्लामुदी श्रीधर द्वारा दिया गया था। प्रो.यशवंत सिंह, रजिस्ट्रार सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की।

अपनी प्रस्तुति में भल्लामुदी श्रीधर ने भारत में कृषि क्षेत्र में मौजूदा चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला और देश के आर्थिक परिदृश्य में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। श्रीधर ने कृषि अर्थव्यवस्था की वृद्धि और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण टिकाऊ कृषि पद्धतियों, तकनीकी प्रगति और नीतिगत निहितार्थों पर मूल्यवान दृष्टिकोण प्रदान किए।

अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख प्रोफेसर अश्विनी कुमार नंदा ने इकोनॉमिक सोसाइटी की स्थापना में दूरदर्शी पहल और विश्वविद्यालय के भीतर अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में उनके अटूट समर्थन के लिए कुलपति प्रोफेसर संजीव जैन की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर