मप्रः राज्यपाल पटेल आज इंदौर में, स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

इंदौर, 20 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज (शनिवार को) इंदौर संभाग के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी पूजा थापक ने दी।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल पटेल दोपहर 4:45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से वे रेसीडेंसी कोठी के लिए प्रस्थान करेंगे। तत्पश्चात रात्रि 8:45 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यपाल पटेल अगले दिन रविवार, 21 जनवरी को सुबह 10:20 बजे देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से खंडवा के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल रविवार को खण्डवा जिले के ग्राम जामनी गुर्जर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर