दंतेवाड़ा : जिले का इकलौता श्रीराम मंदिर उपेक्षित, दिनभर लगा रहता है ताला

दंतेवाड़ा, 20 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय के अंवराभाटा स्थित श्रीराम मंदिर में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां स्थापित है। मंदिर के गुंबद की साफ-सफाई नहीं होने से काली पड़ गई है। नगर में वर्ष 2002 में बना भगवान श्रीराम का इकलौता मंदिर उपेक्षित है। यहां दंतेश्वरी मंदिर, गायत्री पीठ, हनुमान मंदिर भी है। इन सभी मंदिरों में धार्मिक आयोजन भी होते हैं, पुजारी भी नियुक्त हैं, मंदिरों की समितियां बनी हुई है, लेकिन भगवान श्रीराम के मंदिर के रख-रखाव की कोई व्यवस्था नहीं है।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे लेकर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के मंदिरों में साफ-सफाई के साथ उसकी भव्य सजावट की जा रही है। लेकिन इस सब के विपरीत दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय का एक मात्र राम मंदिर इन सब चकाचौंध से दूर है। इस राम मंदिर में न तो कोई साज-सज्जा की गई है, न ही मंदिर में ढंग से लाइट जलती है। इतना ही नहीं मंदिर के लिए कोई पुजारी नहीं है, जो भगवान की रोज यहां पूजन-अर्चन कर सके। ऐसे में यहां के लोगों का कहना है, मंदिर में दिनभर ताला लगा रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर