प्रभू श्रीराम के नाम आयोध्या मंदिर को समर्पित है रक्तदान: विहिप

- विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से संकट मोचन मंदिर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

- हनुमान चालिसा का पाठ कर किया रक्तदान

मीरजापुर, 21 जनवरी (हि.स.)। 22 जनवरी को श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रविवार को विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से संकट मोचन मंदिर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल सहित राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ जिला प्रचारक धीरज ने संकट मोचन हनुमान की आरती कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।

विहिप के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो भी रक्तदान कर रहे हैं वह प्रभू श्रीराम के नाम आयोध्या मंदिर को समर्पित है। हम सबके लिए गर्व की बात है रामलला 500 वर्षों पश्चात तंबू से निकल अपने वृहद महल में विराजमान होने जा रहे हैं। शिविर में स्वरूप गुप्ता, रितेश कुमार गुप्ता, विकल वर्मा, ब्रिजेश कुमार, स्वतंत्र सिंह, अभिषेक कुमार, महेश कुमार, शिव कुमार शुक्ल, बृजेष कुमार, विवेक त्रिपाठी आदि ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र, रामनाम पट्टी एवं उपहार देकर समान्नित किया गया। इस दौरान मंडलीय रक्तकोषागार से रामकुमार गुप्ता, डॉ सूरज कुमार, कौंसलर माला सिंह पटेल, एलटी अमित कुमार एवं प्रदीप प्रजापति आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

   

सम्बंधित खबर