बनी के पहाड़ों में भी गूंजे जय श्री राम के नारे

बनी।
बनी के शक्ति माता के परिसर पर श्री प्रभु राम के मंदिर की अयोध्या श्री राम प्रभु के प्राण प्रतिष्ठा के समय के अनुसार की गई। इस मौके पर श्री राम प्रभु के जयघोष गूंजते रहे। कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर श्री प्रभु राम का आशीर्वाद लिया। सुबह विधिपूर्वक हवन किया गया और महंत श्री गिरी द्वारा पूजा अर्चना की गई बनाए गए नए प्रभु राम के मंदिर में मूर्तियों की स्थापना की गई जबकि वहीं समय रखा गया जो कि अयोध्या में श्री राम प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रहा। मौके पर भजन कीर्तन किया गया और श्री प्रभु राम के जयघोष भी गूंजते रहे। भंडारे का पहला भोग श्री प्रभु राम और शक्ति माता, श्री हनुमान भगवान को लगाया गया और कंजक पूजन किया गया, उसके पश्चात विशाल भंडारा आम लोगों के लिए खोल दिया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने माता शक्ति दरबार पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और श्री राम प्रभु परिवार का आशीर्वाद लिया। मंदिर में शाम के समय दीपमाला की गई। इस मौके पर स्थानीय और आसपास के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

 

   

सम्बंधित खबर