दो गुटों के बीच झड़प के कारण हावड़ा में तनाव, धारा 144 लागू

हावड़ा, 25 जनवरी (हि.स.)। हावड़ा मैदान के फांसीतला इलाके में बुधवार रात दो पक्षों के बीच विवाद के कारण तनाव फैल गया। इस दौरान कई दुकानों और सात से आठ कारों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस पर ईंटें फेंकने का आरोप लगा। इससे गुरुवार को इलाके में तनाव फैल गया। घटना की वजह से इलाके में दुकानें एवं बाजार बंद हो गये।

बताया जा रहा है कि यह विवाद एक जुलूस को लेकर शुरू हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, झड़प में दोनों पक्षों के करीबन आठ लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस व रैफ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से फांसीतला इलाके में धारा 144 जारी कर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। घटना की सूचना पाकर मंत्री अरूप रॉय मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/गंगा

   

सम्बंधित खबर