मुख्यमंत्री ने झांकी, मार्च पास्ट, एनसीसी व अन्य को किया पुरुस्कृत

जगदलपुर 26 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर के लालबाग में आयोजित मुख्य समारोह के संपन्नता के साथ मुख्यमंत्री के द्वारा झांकी में आदिवासी विकास विभाग को पहला, पुलिस विभाग को दूसरा, जिला पंचायत और नगर निगम को संयुक्त रूप से तीसरा पुरुस्कार प्रदान किया गया। मार्च पास्ट के लिए शस्त्र सहित दलों में जिला पुलिस बल पुरुष को प्रथम सीआरपीएफ 80वीं बटालियन को दूसरा तथा सीआरपीएफ 241वीं बटालियन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

शस्त्र रहित दल में एनसीसी स्वामी आत्मानंद स्कूल धरमपुरा को पहला, एनसीसी जूनियर जगतु माहरा हायर सेकेण्डरी स्कूल को दूसरा तथा एनसीसी जूनियर कन्या शाला क्रमांक-02 को तीसरा स्थान हासिल हुआ। विदित हो कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में पुलिस, केंदीय अर्धसैनिक बल, नगर सेना, एनसीसी आदि की 14 टुकड़ियों के द्वारा सलामी दी गई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई और विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुति, उत्कृष्ट परेड और झांकी के विजेताओं को पुरस्कृत किए।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर