कांग्रेस-जेएमएम झारखंड में करा रही जनसांख्यिकीय बदलाव, बांग्लादेशी घुसपैठियों को मानती हैं वोटबैंकः भाजपा
- Admin Admin
- Nov 04, 2024
नई दिल्ली, 4 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को एक बार फिर झारखंड की झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया। पार्टी का कहना है कि राज्य में कई स्थानों पर जनसांख्यिकीय बदलाव किया जा रहा है और इसके लिए मौजूदा सरकार जिम्मेदार है।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि एक साजिश के तहत बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में बसाया जा रहा है और उनकी शादी अनुसूचित जनजाति की महिलाओं से की जा रही है ताकि उनकी जमीनें लूटी जा सकें। यह आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। झारखंड में एनडीए-भाजपा की सरकार बनने पर अनुसूचित जनजाति के लोगों की जमीन वापस की जाएगी।
आंकड़ों के साथ चर्चा करते हुए भाटिया ने कहा कि संथाल परगना में 2001 और 2011 के बीच अनुसूचित जनजाति की आबादी 46 प्रतिशत से घटकर 42 प्रतिशत हो गई जबकि मुस्लिम आबादी 33 प्रतिशत से बढ़कर 36 प्रतिशत हो गई। यह परिवर्तन क्षेत्र की बदलती जनसांख्यिकीय, प्राथमिकताओं और अन्य कारकों के बारे में बहुत कुछ बताता है।
उन्होंने कहा कि राजद, कांग्रेस और झामुमो जैसी पार्टियां तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं। वे बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट बैंक मानते हैं। कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि हम सभी घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे। इसी कारण से झारखंड के लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा