छतरपुर: विधायक ने स्कूली बच्चों को समझाया वन एवं पर्यावरण का महत्व

छतरपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड, म.प्र. शासन द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को वन, वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को देवरा के हथनी टोर में बिजावर विधायक के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में विधायक राजेश शुक्ला द्वारा विद्यार्थियों को वन एवं पर्यावरण के महत्व के बारे में समझाया गया। साथ ही उनका संरक्षण करने की अपील की गई। अनुभूति कार्यक्रम में शासकीय स्कूलों से विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। शिविर का आयोजन ''मैं भी बाघ'' थीम पर किया गया,जिसमें विद्यार्थियों को प्रकृति से जुडऩे, अनुभव करने एवं विभिन्न प्राकृतिक एवं पारिस्थितिकीय गतिविधियों तथा प्रबंधन को समझने हेतु वन भ्रमण के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम कराए गए। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी छतरपुर सर्वेश सोनवानी, उप वनमण्डलाधिकारी बिजावर, रेंजर एके तिवारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

   

सम्बंधित खबर