पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से फरवरी के प्रथम सप्ताह में भी रहेगी ठंडक

कानपुर,29 जनवरी (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी सुबह एवं शाम का कोहरा व धुंध लगातार बनी रहेगी, लेकिन दोपहर में धूप भी निकल सकती है। क्योंकि इस समय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आया हुआ है। उसकी वजह से हल्के व मध्यम बादल आसमान में छाए रह सकते हैं, इससे सूर्य की रोशनी मध्यम हो सकती है और दिन थोड़े सर्द हो सकते हैं। यह जानकारी सोमवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि इस तरह की स्थितियां अभी इस महीने लगातार चलने की संभावना है। अगले माह में हल्की बारिश होने की संभावना है। सूर्य उत्तरायण हो गया है, इसकी वजह से जेट स्ट्रीम जो ठंड आ रही थी अब ऊपर चली गई है। बर्फबारी जो हमारे यहां पहाड़ों पर हो रही है। बर्फबारी से हमारे देश के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और ऊंची-ऊंची पहाड़ियों पर भारी बर्फ से लदे हुए हैं। लगातार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में फरवरी के प्रथम सप्ताह में भी ठंडक बनी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित

   

सम्बंधित खबर