जगदलपुर : आपदा पीड़ित 38 परिवारों हेतु एक करोड़ 52 लाख की राशि स्वीकृत

जगदलपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीडि़त परिवारों को एक लाख करोड़ 52 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत तहसील दरभा ग्राम छोटे कड़मा निवासी शंकर उर्फ की मृत्यु सांप काटने से पत्नि चमेली को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति सहित तहसील भानपुरी निवासी 05 हितग्राहियों, तहसील तोकापाल निवासी 03 हितग्राहियों, तहसील लोहण्डीगुड़ा निवासी ग्राम तोयर के बिताय की मृत्यु सांप काटने से पति लखमों पोयामी को, तहसील बास्तानार निवासी के 03 हितग्राहियों, तहसील जगदलपुर निवासी के 08 हितग्राहियों, तहसील नानगुर निवासी के 04 हितग्राहियों, तहसील करपावण्ड निवासी ग्राम बड़ेजिराखाल के महादेव की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि को लखमी और तहसील बकावण्ड निवासी 12 हितग्राहियों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर