कठुआ के सरकारी कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखकर शहीद दिवस मनाया गया

कठुआ 30 जनवरी (हि.स.)। देश के नायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कठुआ के सभी सरकारी कार्यालयों में सरकार के निर्देशानुसार दो मिनट का मौन रखकर शहीद दिवस मनाया गया।

प्रत्येक सरकारी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम ने कर्मचारियों को राष्ट्र के लिए शहीदों द्वारा किए गए बलिदानों के प्रति चिंतन और सम्मान के एकीकृत क्षण में एक साथ लाया। दो मिनट का मौन देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वालों द्वारा प्रदर्शित अटूट प्रतिबद्धता और साहस की मार्मिक याद दिलाता है। सरकारी कार्यालयों में शहीद दिवस का आयोजन राष्ट्र की रक्षा करने वाले बहादुर पुरुषों और महिलाओं द्वारा किए गए बलिदानों के प्रति सामूहिक कृतज्ञता और स्वीकृति को रेखांकित करता है। यह शहीदों के सम्मान और स्मृति को संरक्षित करने के लिए सरकारी कर्मचारियों की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। कठुआ में सभी सरकारी कर्मचारियों ने इन साहसी व्यक्तियों और हमारे देश के सिद्धांतों और मूल्यों को बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। अपनी श्रद्धांजलि के माध्यम से उनका उद्देश्य शहीदों और उनके परिवारों के लिए एकता, एकजुटता और अटूट समर्थन का संदेश देना था।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

   

सम्बंधित खबर