जगदलपुर : राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह में पुलिस ने निकाली हेलमेट जागरूकता रैली

जगदलपुर,30 जनवरी(हि.स.)। जिला मुख्यालय के लाल बाग मैदान से 34 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत आज मंगलवार को एसपी शशि मोहन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया। बाईक रैली में लगभग 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी अपने बाइक पर हेलमेट पहनकर शहर के चौक-चौराहा पर जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।

बस्तर एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि सभी बस्तर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और यातायात के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रहें। उन्होने कहा कि हम रोजाना हेलमेट लगाना शुरू करेंगे तो हेलमेट हमारे जीवन का हिस्सा बन जाएगा, जिससे सभी के अमूल्य जीवन की सुरक्षा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर