स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने नागकूप महंत को सौंपा महर्षि पतंजलि का विग्रह

वाराणसी,01 फरवरी (हि.स.)। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने महर्षि पतञ्जलि का विग्रह नागकूप में स्थापित करने के लिए गुरूवार को महंत कुन्दन पाण्डेय और राजीव पाण्डेय को सौंपा। ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की इच्छानुसार विग्रह को महंत परिवार को समर्पित किया गया। ब्रह्मलीन शंकराचार्य की इच्छा को देखते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने ओडिशा से विशेष काले पत्थर से निर्मित 5 कुन्तल का महर्षि पतञ्जलि का विग्रह बनवाकर काशी मंगवाया था । आज शंकराचार्य घाट स्थित श्री विद्यामठ में इस विग्रह को नागकूप के महंत परिवार को सौंप दिया।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि ब्रह्मलीन शंकराचार्य गुरूदेव की इच्छा को पूर्ण कर सन्तोष का अनुभव हो रहा है। सनातन धर्म में महर्षि पतञ्जलि का विशेष स्थान रहा है और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इस दौरान ब्रम्ह्चारी परमात्मानंद,सजंय पाण्डेय,कुंदन पाण्डेय,राजीव पाण्डेय,अविनाश आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर