देविका पीएचडी के पुरस्कार के लिए योग्य घोषित

जम्मू, 1 फ़रवरी (हि.स.)। देविका शर्मा पुत्री विनोद शर्मा और अनीता शर्मा को श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, कटरा, जम्मू (एसएमवीडीयू) द्वारा अंग्रेजी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की डिग्री के लिए योग्य घोषित किया गया है। उन्होंने डॉ. अमिताभ विक्रम द्विवेदी, सहायक प्रोफेसर, स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज एंड लिटरेचर, एसएमवीडीयू, जम्मू की देखरेख में डोगरी लोक कथाएँ: मौखिक लोक कथाओं का एक वर्णनात्मक अध्ययन विषय पर शोध किया।

देविका ने कई सेमिनारों व वेबिनारों और कार्यशालाओं में भाग लिया है और उच्च प्रभाव वाले स्कोपस अनुक्रमित पत्रिकाओं में अपने शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। उन्हें विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सम्मेलनों में अपने शोध निष्कर्ष प्रस्तुत करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है। वह अपने शोध के दौरान सभी समर्थन के लिए स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज एंड लिटरेचर, एसएमवीडीयू और विश्वविद्यालय के प्रति अपना आभार व्यक्त करती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर