पशु व्यापारियों ने पंजाब के माधोपुर में अवैध वसूली के लगाए आरोप

कठुआ 01 फरवरी (हि.स.)। गुरुवार को जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में दो दिवसीय पशुधन मेले का आगाज हुआ जिसका उद्घाटन जिला उपयुक्त राकेश मिन्हास ने किया। उद्घाटन समारोह के बाद उपजुक्त ने पंजाब से आए पशु व्यापारियों के साथ बातचीत की।

इसी बीच पशु व्यापारियों ने पंजाब के माधोपुर में कुछ लोगों पर गुंडा पर्ची अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं। पशु व्यापारियों ने बताया कि लखनपुर में आयोजित पशु मेले में जब वे अपने पशु लेकर आते हैं तो पंजाब की सीमा माधोपुर में कुछ लोग उनसे प्रति पशु एक हजार वसूल करते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी उनसे पूछा जाता है कि हजार रुपए किस चीज का लेते हैं तो उनकी तरफ से एक ही जवाब रहता है कि सरकार ने उन्हें ठेका दिया है जिसमें राज्य से बाहर जाने वाले प्रति पशु की एक हजार रूपेय पर्ची काटी जाती है। पशु व्यापारियों ने डीसी कठुआ से मांग की कि इस पर्ची को बंद करवाया जाए। वहीं डीसी कठुआ ने पर्ची को देखा और अपने मोबाइल में उसकी तस्वीर कैद कर ली और उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले को पठानकोट उपयुक्त एवं एसएसपी पठानकोट के समक्ष रखा जाऐगा ताकि पता लगाया जाए कि कौन लोग किसानों से अवैध वसूली कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर