छत्तीसगढ़ की महिलाओं को मिलेंगे 12 हजार रुपये सालाना - किरण देव

जगदलपुर, 01 फरवरी(हि.स.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं कैबिनेट को साधुवाद दिया है।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी महतारी वंदन योजना को कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लेते हुए प्रदेश में इसे लागू किया है।

उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के विवाहित महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह यानी सालाना 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।शासन की महत्ती योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के निवासी विवाहित महिला जिनकी उम्र 01 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से अधिक हो जाएगी उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। विवाहित महिला के अलावा विधवा, तलाकशुदा,परित्यक्ता महिलाओं को भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किया गया है। हमारी सरकार ने प्रदेश की जनमानस से जो वादा किया था, उसे पूरा करने के लिए संकल्पित है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर