डिगबोई में जंगली हाथी के हमले में एक की मौत

तिनसुकिया (असम), 02 फरवरी (हि.स.)। जिले के डिगबोई हल्दीबाड़ी में जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान पवित्र फूकन के रूप में की गई है। आज सुबह घर के परिसर में घुसकर उपद्रव कर रहे हाथी का पीछा करते समय युवक पर हाथी ने हमला कर दिया, जिसमें युवक की मौत हो गई।

हाथी पिछले कुछ दिनों से पूरे इलाके में उपद्रव मचा रहा है। युवक की मौत के बाद लोग उत्तेजित हो गये। खबर पाकर वन विभाग के पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने अपना रोष जताया। वन विभाग की टीम को रोककर लोगों ने अपना गुस्सा प्रकट किया।

लोगों का कहना है कि वन विभाग को हाथियों के खतरे की सूचना देने के बाद भी वन विभाग ने ध्यान नहीं दिया।

डिगबोई वन परिक्षेत्र अधिकारी सुमी देवरी के मौके पर नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर